कोच्चि 20 फरवरी। प्रतिष्ठित पेरागोन फुटवियर की केरल के कोच्चि शहर में स्थित एक गोदाम में भयानक आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान होने की आशंका है। यह गोदाम एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन के पास में स्थित है। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि यह आप 6 मंजिला इमारत इमारत में लगी। चौथी मंजिल पर लगी आग ने धीरे-धीरे पूरी इमारत को चारों ओर से घेर लिया ।
आग इतनी तेजी से फैली कि चारों ओर धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। धुंआ के चलते रबड़ से बने सामान को बचाने में दमकल विभाग के कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी।
बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण इमारत में कई जगह से दरार पड़ गई है । यह रात इतनी भयानक थी इसके प्रभाव से बचने के लिए आसपास के इलाके की बिजली को काटना पड़ा। आग की वजह से वहां चल रहे मेट्रो के काम को भी रोक दिया गया था।
इमारत में रबर प्रॉडक्ट के जलने की वजह से वहां छोटे-छोटे धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. आग को बुझाने के लिए 4 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिसकी वजह से आग पर काबू पाया गया. माना जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.