पटना 9 मार्चः कहते है कि इश्क करने वाले मिलने के लिये किसी की परवाह नहीं करते। उनका मिलना हीर रांझा जैसा होता है, लेकिन आज के दौर मे इनकी इतनी भयानक मौत होगी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। बिहार मे प्यार करने वाले एक दंपति मे से पति की रहस्यमय मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये है। पति पत्नी रात मे भूखे सोये, सुबह उठे, तो पति की मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले अमृत शर्मा और पुष्पा दोनों एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे और परिवार वालों से बगावत कर मंदिर में शादी कर ली लेकिन यह रिश्ता ना तो लड़की के घरवालों को पसंद था और ना ही लड़के के घरवालों को। शादी के लगभग 4 महीने बीत जाने के बाद लड़के के घरवालों ने किसी तरह अपने लड़के को घर बुलाया।
जैसे ही लड़की को यह पता चला कि उसका पति अपने मां बाप से मिलने के लिए गया है। वह बार-बार फोन कर उसे धमकी देने लगी जिसके बाद वह पत्नी के पास लौट आया।
सुबह रहस्यमयी तरीके से उसकी लाश बरामद हुई। इसको लेकर लड़के के घरवाले बहू पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि बहू ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर हत्या कर दी है।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के के परिवार वालों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला संदिग्ध नजर आया है। फिलहाल लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान पुष्पा देवी ने बताया कि उसे नहीं पता कि मौत कैसे हुई। रात को बिना खाना खाए दोनों एक साथ सोने चले गए। सुबह नींद खुलने पर पति अमृत को बिस्तर पर मृत पाया।
