प्रदीप जैन आदित्य को कौन सी भूमिका देने वाले हैं राहुल गांधी?

नैना

नई दिल्ली 22 दिसम्बरः कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। नये अंदाज और नये तेवर मंे नजर आने वाले राहुल गांधी का वैसे तो पूरे देश मे कांग्रेस को नये सिरे से खड़ा करने का प्लान है, लेकिन उनकी नजर बुन्देलखण्ड पर भी है। यहां 2019 मे  होने वाले आम चुनाव से पहले तैयारियां करने को लेकर जिम्मेदारी देने की योजना है। इसके लिये कुछ नये चेहरे सामने आये हैं, जिसमे एक नाम पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का भी है।

आपको बता दे कि गुजरात चुनाव में जिस प्रकार से राहुल गांधी ने प्रचार किया और उसके जो नतीजे आये,उसने कांग्रेस मे  नयी जान डाल दी है। कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद आज सीडब्लूसी की बैठक मे  सभी की निगाहें राहुल गांधी पर रहेगी।

राहुल गांधी के पास इस समय कांग्रेस मे  उलटफेर करने की काफी गुंजाइश नजर आ रही है। वो 2018 मे  पांच राज्यों मे  होने वाले चुनाव की तैयारियो  से पहले कुछ जिम्मेदार और खास लोगो  का चयन करना चाहते हैं।

दरअसल,कांग्रेस मे अभी ऐसा कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा, जो सीनियर सलाहकार अहमद पटेल का स्थान ले सके। अहमद पटेल सोनिया के सबसे खास कहे जाते हैं। सोनिया को राजनैतिक सलाह देने वाले अहमद पटेल पर वैसे तो राहुल को पूरा भरोसा है, लेकिन बदले माहौल मे राहुल के पास युवा टीम काफी है।

इसमे ज्योतिरादित्य सिंधिया, रणदीप सुरजेवाला, प्रदीप जैन आदित्य सरीखे युवा नेता है। माना जा रहा है कि जब राहुल गांधी बुन्देलखण्ड के दौरे पर आये थे, तब से उनके दिमाग मे प्रदीप जैन आदित्य का कद समाया है।

उर्जावान नेता माने जाने वाले प्रदीप जैन आदित्य की राहुल गांधी से करीबी और बुन्देलखण्ड मे अपनी दम  पर कांग्रेस को जनाधार देने का काम कर रहे प्रदीप जैन एक बार फिर से सुर्खियो मे हैं।

ऐसा इसलिये क्येकि राहुल का आम चुनाव मे पूरा फोकस यूपी पर रहेगा। यूपी मे बुन्देलखण्ड इसलिये अहम रहेगा क्येकि यहां से सभी सीतो पर भाजपा का कब्जा है।

बीते दिनो हुये विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस का सपा से गठबंधन था। झांसी की सीट कांग्रेस के खाते मे रही थी। यहां से राहुल राय को प्रत्याशी बनाया गया था। राहुल राय के चुनाव  मे पूरा काम प्रदीप जैन आदित्य के कंधे पर था। उस चुनाव मे कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था और 50 हजार से अधिक वोट पाये थे।

इसके अलावा निकाय चुनाव मे भी प्रदीप जैन आदित्य को 30 हजार के करीब मत मिले। ऐसे में अकेले प्रदीप जैन आदित्य बुन्देलखण्ड मंे कांग्रेस के विस्तार मे राहुल गांधी की निगाह मे केन्द्र बिन्दु हैं।

कांग्रेस सूत्र बताते है कि नये कलेवर मे आ रही कांग्रेस को बुन्देलखण्ड मे बड़ा जनाधार बनाने के लिये प्रदीप जैन को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी कर ली गयी है। इससे राहुल गांधी एक तीर से कई निशाने साधेगे। प्रदीप जैन को पूरे बुन्देलखण्ड का नेता बनाते हुये ना केवल कांग्रेस की जमीन मजबूत करना चाहेगे, बल्कि बहुमत के लिये अधिक सीट मिलने पर उन्हे  केन्द्र मे दोबारा वापसी के लिये भी रास्ता खोल देगे?

माना जा रहा है कि आज हुयी सीडब्लूसी की बैठक मे इन सारे बिन्दुओ  पर चर्चा हो सकती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *