सेवा में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय झांसी
विषय बबीना ब्लॉक के कई गांव में बंदोबस्त चकबंदी कर चल रहा है जिस कारण ग्राम वासियों को सम्मान निधि से वंचित होना पड़ रहा है किसानों को सम्मान निधि जलाए जाने हेतु
महोदय सादर खुद करना है कि बबीना ग्रामीण मंडल प्रभारी भाजपा का होने के नाते उक्त ग्रामों में ब्राह्मण के दौरान किसानों ने अपनी समस्या से अवगत कराया कि कई किसान ऐसे हैं जिनकी भूमि बंदोबस्त या चकबंदी में राजस्व विभाग के द्वारा कारक चल रहा है जिस कारण प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को प्राप्त नहीं हो रहा है और ऐसे लोगों को सम्मान निधि प्राप्त हो रही है जिन्होंने अपनी जमीन भेज दी या आयकर के दायरे में आते हैं किसी दिन पूर्व दैनिक समाचार पत्रों में 5500 लोग अपात्र पीएम सम्मन निधि प्राप्त कर रहे थे जांच में स्पष्ट हुआ है और हम जो वास्तविक किस है जिनकी जगह चकबंदी या बंदोबस्त में है उनको प्रधानमंत्री सम्मान निधि नहीं दी जा रही है इन ग्रामों में ग्राम सैया सिमरिया लहर टकरपुरा शर्मा पृथ्वीपुर नया खेड़ा बलरामपुर दुर्गा पर रूद्र काशी नगर मानपुर आदि गांव है जो प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से वंचित है मंडल प्रभारी भाजपा ग्रामीण मंडल बबीना झांसी के द्वारा एक अनुरोध पत्र श्रीमान जिला अधिकारी महोदय झांसी को दिया गया जिसमें छूते हुए पात्र किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि दिलाए जाने का अनुरोध किया गया है
