प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने अपना आर्थिक डीएनए बदला है

● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान दौरे के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई देगा और आने वाले दशकों तक असर दिखाएगा।

● पीएम मोदी ने कहा कि भारत-ओमान संबंध विश्वास की नींव पर बने हैं, कूटनीतिक रिश्तों को 70 साल पूरे हो चुके हैं और यह ऐतिहासिक समझौता साझेदारी को नई ऊर्जा देगा।

● प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने अपना आर्थिक डीएनए बदला है, जीएसटी से देश एकीकृत बाजार बना और दिवालिया संहिता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

● लोकसभा में हंगामे के बीच VB-G RAM G बिल पास, विपक्ष ने कागज फाड़े, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा गांधी नाम चुनावी लाभ के लिए जोड़ा गया था।

● शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर योजनाओं और संस्थानों के नाम रखे गए।

● शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा गांधी जी के सामाजिक-आर्थिक दर्शन में विश्वास करती है और गांवों को भारत की आत्मा मानती है।

● G RAM G बिल के विरोध में विपक्ष का संसद परिसर में मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा संसद से सड़क तक विरोध होगा।

● सरकार ने बताया कि हर साल सड़क हादसों में 1.8 लाख मौतें होती हैं, सबसे ज्यादा 18 से 34 वर्ष के युवा शिकार, 10 मिनट में एंबुलेंस पहुंचाने की योजना पर काम।

● पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा जॉब गारंटी योजना महात्मा गांधी के नाम पर ही होनी चाहिए, नाम हटाना शर्मनाक है।

● रेलवे ने टिकट नियम बदला, अब ट्रेन टिकट कन्फर्म या नहीं इसकी जानकारी 10 घंटे पहले मिलेगी।

● सुप्रीम कोर्ट ने कहा रिटायरमेंट से पहले जजों द्वारा ताबड़तोड़ फैसले देना दुर्भाग्यपूर्ण प्रतीत होता है।

● एअर इंडिया एक्सप्रेस की जेद्दा-कालीकट फ्लाइट के टायर फटे, कोचीन में सुरक्षित उतारा गया, 160 यात्री सुरक्षित।

● इंडिगो के सीईओ ने कहा सबसे खराब दौर गुजर चुका है, ऑपरेशन स्थिर, 2200 उड़ानें बहाल, हाल में 5 हजार फ्लाइट्स रद्द हुई थीं।

● प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार का 100 वर्ष की आयु में निधन, उन्होंने सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी डिजाइन की थी।

● लखनऊ में कोहरे के कारण रद्द हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच के टिकटों का बीसीसीआई रिफंड करेगा, नेपाल से आए दर्शक भी शामिल।

● शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 84,482 पर बंद, निफ्टी 25,816 पर स्थिर, ऑटो-फार्मा कमजोर, आईटी-मेटल शेयर मजबूत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *