नई दिल्ली 7 मई । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अंबाला में एक चुनावी रैली में कहां की चुनाव प्रचार में बीजेपी की नेता कभी यह नहीं कहते कि उन्होंने जो वादे किए थे वह पूरे किए या नहीं ।।वह शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं , तो कभी मेरे परिवार के सभी सदस्यों का अपमान करते हैं . प्रियंका ने कहा कि दुर्योधन का भी अहंकार खत्म हुआ था।
उधर , पश्चिम बंगाल में आयोजित रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहकर क्या गलत किया कि बोफोर्स घोटाला राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था.
क्या बोफोर्स घोटाला, भोपाल गैस त्रासदी, श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक सैनिकों को भेजा जाना या फिर कश्मीरी पंडितों का नरसंहार..राजीव गांधी के कार्यकाल में नहीं हुआ?
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रियंकां गांधी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अभी-अभी प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दुर्योधन कहा, प्रियंका जी देश की जनता 23 मई को तय कर देगी की दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन.
