झांसीः मुंबई जाने का झांसा देकर कुछ लोगो ने एक युवती की इज्जत को तार-तार कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की अपने पिता के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां उसने बताया 17 मई को पड़ोस में रहने वाली एक युवती जनपद जालौन में रहने वाले भाई के साथ उसके घर पहुंची।
जहां उन्होंने मुम्बई घूमने की जाने का झांसा दिया। जिस पर वह उनके बहकावे में आ गई और घर में रखे 90 हजार रुपए नकद और 2 तोला सोने का हार समेत अन्य जेवरात लेकर कार में बैठकर चल दी।
इसके बाद झांसी के शिवाजी नगर में एक घर ले गये। जहां पड़ोसी महिला के भाई ने बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर उसने स्वयं उस युवक को नग्न हालत में पड़ा देखा। जिस पर उसने रोना-चीखना शुरु किया।
इस पर उक्त युवक ने धमकाया कि यदि उसने शोर मचाया और किसी से शिकायत की तो उसकी नग्न तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जायेगा। जिससे वह भयभीत हो गई। उक्त युवक उसे जनपद जालौन ले गया। जहां उसने कई दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया।
इसी दौरान उसने किसी प्रकार अपने पिता को फोन कर बुलाया। पिता के पहुंचने पर उन्हें भी बंधक बना लिया। किसी प्रकार काफी मिन्नतों के बाद इस शर्त पर छोड़ा गया कि वह किसी से शिकायत नहीं करेगे। पीड़िता ने एसएसी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाही की मांग की।