*महासचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन आनंदेश्वर से मिले फाउंडेशन संरक्षक रविकांत मिश्रा*
झाँसी बरुआसागर
फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन लगातार 4 वर्षो से ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ को बढ़ाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देता आ रहा हैं जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय नें फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन को मान्यता प्रदान की फाउंडेशन संरक्षक रविकांत मिश्रा एवं फाउंडेशन राष्ट्रीय सलाहकार रजत गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से लेटर प्रदान कर फाउंडेशन की विगत वर्षो की उपलब्धिओ के बारे मे अवगत कराया जब रविकांत मिश्रा नें बताया की बुंदेलखंड क्षेत्र मे प्रतिभाओ की कमी नहीं हैं कमी हैं तो सही समय पर मार्गदर्शक की जो फाउंडेशन निशुल्क 200 से अधिक युवा खिलाड़िओ को प्रदान कर खेलो इंडिया फिट इंडिया स्कीम को सफल बनाने मे जमीनी स्तर से कार्य कर रहा हैं इसी के नतीजे झाँसी जिले से 4 खिलाडी नेशनल 4 खिलाड़िओ का चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल सेफई मे हो चुका हैं फाउंडेशन अध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह परिहार नें बताया फाउंडेशन की गतिविधियों एवं उपलब्धिओ को देखते हुए पूर्व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार आईएएस द्वारा कबड्डी मेट एवं कबड्डी इंडोर स्टेडियम प्रदान किया जो लगभग 2 महीने मे बनकर तैयार हो जाएगा। इस उपलब्धि पर फाउंडेशन के संरक्षक रोहित पाण्डेय, हैप्पी चावला सलाहकार उदय पाण्डेय ब्रजेन्द्र यादव सचिव ठाकुर दास कुशवाहा फाउंडेशन मेंबर डॉ जितेन्द्र सिद्धार्थ स्वेता राय,धर्मेंद्र,देवेंद्र,अभिषेक एवं खिलाड़िओ नें खुशी जाहिर की एवं आने वाले समय मे और मेहनत कर झाँसी जिले से अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़िओ को पहुंचना फाउंडेशन का लक्ष्य रहेगा।