नई दिल्ली 1 जून शुक्रवार को मौसम की अचानक चाल बदल गई नई दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी के साथ तेज हवा चलने लगी कई जगह बिजली गुल हो गई वही उत्तराखंड में बादल फट गया
तेज आंधी के चलते दिल्ली और एनसीआर में कई जगह पर टूट कर गिर पड़े हैं हालांकि भी किसी प्रकार की जान माल की कोई नुकसान की खबर नहीं है मौसम विभाग कई बार अलर्ट जारी कर चुका है मौसम विभाग का कहना है कि आंधी और तूफान की संभावना बनी हुई है
उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति ने अपना विकराल रूप दिखाया है. शुक्रवार शाम उत्तराखंड में उत्तरकाशी, टिहरी समेत चार जगह बादल फटा है. जिसके बाद मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. हालात को देखते हुए उत्तराखंड में मौजूद ITBP को अलर्ट पर रखा गया है.
