फूल बंगला में विराजे कुंजबिहारी सरकार, चरण दर्शन को उमडे श्रद्धालु
झाँसी। अक्षय तृतीया ,एवं परशुराम जयंती के पावन पर्व पर सिविल लाइन ग्वालियर रोड स्थित कुंजबिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के चरण दर्शन एवं उनकी प्राण प्रियतमा राज राजेश्वरी राधिका सर्वेश्वरी जू की मनोहारी छवि की एक झलक पाने की ललक को मन में संजाये नगर के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ी। मंदिर में भगवान श्री कुंजबिहारी सरकार के चरण दर्शन का सिलसिला प्रात: 7 बजे से ही शुरु हो गया जो देर रात्रि तक चलता रहा। प्रात:काल मंदिर में विराजमान सभी विग्रह मूर्तियों का पावन अभिषेक उपरांत श्रृंगार कर झांकी सजायी गयी तथा भगवान श्रीकुंजबिहारी एवं राधिका जू के पावन चरणों में दिव्य एवं भव्य फूल बंगला सजाकर अर्पित किया गया साथ भगवान के गर्भगृह के सामने बने चौक को जल से लवालव भरा गया ताकि सरकार को मौसम की तपिस न लगे और हर समय सुखद ठंडक का अहसास होता रहे । आज से प्रारंभ हुई फूल बंगला श्रृंगार सेवा गुरु पूर्णिमा तक प्रत्येक दिन जारी रहेगी एवं प्रत्येक मंगलवार कोपूरे मंदिर प्रिफर में फूलबंगला सजाया जायेगा।बुधवार को अक्षय तृतीया पर सजाये गये फूल बंगला में लगे बेला चमेली के फूलों की महक से कुंजबिहारी मंदिर का प्रांगण महक उठा तो दर्शनार्थी भी भगवान की छवि निहारते ही मोहित हो उनके समक्ष पहुंचते ही सुधबुध खोया सा प्रतीत हो रहा था।
प्रात:काल एवं सायंकाल शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बुन्देलखण्ड के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने पद गायन किये तथा वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर बुन्देलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन किया गया कोई पुण्य कभी क्षय नहीं होता, आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने माता यशोदा सहित सभी ब्रजवासियों को भगवान बद्रीनारायण के चरण दर्शन कराये थे, इसीलिये आज का महत्व और भी बढ़ जाता है। संगीत गायन एवं दर्शनों का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। तदुपरांत राधामोहन दास ने फूलों से ही भगवान की आरती कर पुष्पसेज पर शयन कराया एवं सभी कोई शुभाशीष दिया। मंदिर में आये सभी श्रद्धालुओं को सत्तू गुड का प्रसाद वितरित किया गया।पुजारी मदनमोहनदास,पुजारी बालकदास एवं व्यवस्थापक परमानंददास ने सभी व्यवस्थायें संभाली।
फूल बंगला में विराजे कुंजबिहारी सरकार, चरण दर्शन को उमडे श्रद्धालु
