1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली से अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान वह 14 जुलाई को फ्रांस के बास्तील दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे
*2* फ्रांस दौरे से पहले पीएम मोदी ने फ्रेंच अखबार को दिया इंटरव्यू, UNSC में स्थायी सदस्यता और चीन के खतरे पर भी दिया जवाब
*3* लेस इकोस” को दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने तमाम मुद्दों पर बात की और कहा कि ग्लोबल साउथ के अधिकारों को दुनियाभर में लंबे समय से नकारा गया है. उन्होंने कहा, ”मैं भारत को ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए एक मजबूत कंधे के तौर पर देखता हूं.” पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है
*4* भारत फ्रांस से खरीदेगा 26 राफेल M और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी, रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सौदे को दी मंजूरी
*5* दिल्ली सचिवालय समेत कई इलाकों में घुसा पानी, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन बंद, बस और रेल सेवाएं प्रभावित; कई ट्रेनें कैंसिल
*6* बाढ़ के बाद हैवी व्हीकल की दिल्ली में ‘नो एंट्री’, सभी स्कूल-कॉलेज रविवार तक बंद, वर्क फ्रॉम होम मोड पर सरकारी दफ्तर
*7* चंद्रयान-3 का मिनिएचर मॉडल लेकर तिरूपति मंदिर गए ISRO वैज्ञानिक, मिशन की सफलता के लिए पूजा की, कल दोपहर 2:35 बजे लॉन्चिंग
*8* BJP के विधानसभा मार्च पर पुलिस का लाठी चार्ज, नड्डा बोले – कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज नीतीश सरकार की बौखलाहट का नतीजा
*9* नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पटना में बवाल, लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत
*10* महाराष्ट्र: अजित पवार को मिल सकता है वित विभाग!,खबर यह है कि वित्त मंत्रालय अजित पवार को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह देवेंद्र फडणवीस के लिए बड़ा झटका होगा। फडणवीस फिलहाल वित्त मंत्रालय भी संभाल रहे हैं। तो एनसीपी को महत्वपूर्ण वित्त विभाग का आवंटन अजित पवार के लिए एक बड़ी जीत होगी
*11* महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन वाली सरकार नहीं, तीन पैरों वाले जानवर; पी चिदंबरम का तंज
*12* महाराष्ट्र में बीजेपी ने किया 152 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा, पोस्टर में पंकजा मुंडे भी आईं नजर
*13* क्या इंडिया में एंट्री कर रही Tesla,? 20 लाख में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार, अंतिम दौर में बातचीत
*14* शेयर बाजार नई बुलंदी पर, सेंसेक्स पहली बार 66,000 के पार निकला-निफ्टी 19560 के ऊपर पहुंचा, आखिरी में सेंसेक्स 165 अंक बढ़त के बाद बंद हुआ
*===============================*
अमरोहा:बारिश से भरभराकर गिरा किसान का मकान,मकान गिरने से किसान का लाखों का नुकसान,परिवार में 6 माह की मासूम समेत चार घायल,घायलों को निजी चिकित्सालय में कराया भर्ती,पुलिस प्रशासन समेत राजस्व टीम मौके पर पहुंची,पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार,हसनपुर क्षेत्र के गांव सैमली सैमला का मामला.
बदायूं : बारिश के चलते मकान की भरभराकर गिरी दीवार,दीवार की चपेट में आने से एक महिला की मौत,मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और लेखपाल,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,महिला की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम,बिल्सी थाना क्षेत्र के बांस बरौलिया का मामला.
उन्नाव- आकाशीय बिजली गिरने से दो भाई झुलसे,2 सगे भाइयों पर गिरी आकाशीय बिजली,दोनों क़ो अस्पताल में कराया गया भर्ती,हसनगंज कोतवाली के भगवंत खेड़ा की घटना.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट। एमपी में फिर भर्ती घोटाले की खबरें आ रही हैं-प्रियंका।भाजपा शासन में एक बार फिर भर्ती घोटाला-प्रियंका ‘नौकरियों के पदों की लाखों में बोली लगाने की खबरें’
मथुरा: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का बयान
संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
बेरोजगारी के मामले को लेकर साधा निशाना
हम अपने संगठन के निर्माण कार्य में जुटे हैं-संजय