बदायूं – टैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार मां बेटे को रौंदा,हादसे में बाइक सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत,कुंवरगांव थाना क्षेत्र के मडिया भासी में हादसा
रायबरेली – जमीन विवाद में दबंगों ने महिला की पिटाई की,महिला को निर्वस्त्र कर दबंगों ने जमकर पीटा,पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर,ऊंचाहार कोतवाली के कोटरा बहादुरगंज का मामला
वाराणसी: NEET परीक्षा मुद्दे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “कल इन्होंने DG को हटाया जिससे साबित हो गया कि बच्चों के साथ गलत हुआ है… ये पूरी तरह से हिटलरशाही है। जानबूझ कर लोकसभा चुनाव परिणाम के साथ इन लोगों ने नीट परीक्षा की घोषणा की है। अगर ये परिणाम चुनाव के दौरान आ जाते तो शायद इन्हें 50 सीट पाना भारी हो जाता। अभिभावक और बच्चे पूरी तरह से दुखी और परेशान हैं।”
प्रतापगढ़। जिले में जिओ नेटवर्क कई घंटे से नहीं कर रहा काम, फोन आने और न लगने से उपभोक्ता हैरान-परेशान, कुछ दिन पूर्व भी जिओ का नेटवर्क नहीं कर रहा था काम हो गया था धड़ाम, आखिर क्यों ग्राहकों की जेब पर कंपनी डाल यही डांका, इसका जिम्मेदार कौन
