बदायूं में शम्सी शाही मस्जिद के खिलाफ याचिका पर अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।
दिल्ली: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “…लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है। लखनऊ वाले भी वहीं रास्ता अपना रहे हैं जो कभी दिल्ली वालों ने अपनाया था… ये सब कुछ सरकार का कराया हुआ है। सरकार चाहती थी कि चुनाव में जो वोट की लूट हुई है उस पर चर्चा ना हो… उत्तर प्रदेश में जितने उपचुनाव हुए वहां वोट नहीं डालने दिया गया… सरकार ने जानबूझ कर अधिकारियों के माध्यम से अन्याय कराया है… आप कितना खोदोगे?