बरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से दो भाइयों की मौत ,बाइक से वापस लौट रहे थे दोनों भाई,पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम को भेजा ,पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी,फतेगंज पश्चिमी के माधौपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना .
जालौन – अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हाइवे पर लगाया जाम, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सीओ कालपी, कालपी के जोल्हूपुर कदौरा हाइवे के बरही बम्बा का मामला.
लखनऊ – तेज रफ्तार स्कूटी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर , कपूरथला से आईटी की ओर उल्दी दिशा में जा रही थी स्कूटी,टक्कर लगने से बुजुर्ग हुआ घायल,अस्पताल में भर्ती,हसनगंज क्षेत्र के आईटी चौराहे के पास का मामला.
उन्नाव – शिक्षक पर 18 छात्राओं ने यौन शोषण का लगाया आरोप
पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज किया
टीचर राजेश कुमार पर अश्लील हरकत करने का आरोप
स्कूल कैम्पस में ही अश्लील हरकत करने का आरोप
राष्ट्रीय राज्य बाल अधिकार आयोग ने लिया एक्शन
आयोग सदस्य ने टीम के साथ स्कूल पहुंचकर की पूछताछ
रसोइया की तहरीर पर शिक्षक के गंभीर धाराओं में FIR दर्ज
उन्नाव क्षेत्र के सरोसी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय का मामला.
*लखनऊ – विधानसभा में बसपा और कांग्रेस के कार्यालय छीने गए। पुराने कार्यालय बसपा और कांग्रेस के छीने गए
लंबे अरसे से विधान सभा में आवंटित था कार्यालय। बसपा,कांग्रेस को विधान सभा में आवंटित था कार्यालय
विधानसभा में सपा कार्यालय को बड़ा किया गया। कांग्रेस,बसपा कार्यालयों को सपा कार्यालय में मिलाया
संख्या बल कम होने के चलते कार्यालय छीन लिए गए। लोक दल, सुभासपा कार्यालय के पास केबिन आवंटित हुए। कार्यालय छीनने पर कांग्रेस,बसपा के नेताओं में नाराजगी.