बरेली : बरेली में लव जिहाद का बड़ा मामला आया सामने,आबिद ने अंकित बनकर ब्यूटीशियन को प्रेमजाल में फंसाया,ब्यूटीशियन का जबरन कराया धर्म परिवर्तन, फिर किया निकाह,आबिद ने अपने पिता से कराया ब्यूटीशियन का हलाला,ब्यूटीशियन को जबरन खिलाया गाय का मांस,ब्यूटीशियन की तहरीर पर सुभाषनगर थाने में केस हुआ दर्ज.
शाहजहांपुर: लव जिहाद का एक और मामला सामने आया*
पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद किया,फहीम नाम के युवक को गिरफ्तार किया,परिवार को दी थी नाबालिग को प्रेग्नेंट करने की धमकी,बरामद लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया,थाना चौक कोतवाली क्षेत्र का मामला