बरेली में झोपड़ी में आग लगने से 4 मासूमों की मौत, भीषण अग्निकांड में 3 मासूमों की मौके पर मौत, एक बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, खेलते वक्त झोपड़ी में छिपी थीं चारों बच्चियां, डीएम,एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, फरीदपुर थाने के नवादा बिलसंडी का मामला.
प्रतापगढ़ में मां ने प्रेमी से कराई थी बेटे की हत्या*, प्रेमी के साथ मिलकर बनाई योजना, प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बन रहा था 7 वर्षीय बेटा, हत्या में गांव के 4 अन्य आरोपी हुए शामिल, गला दबाकर शव को नाले दफना दिया था, पुलिस ने जांच में आरोपियों को पकड़ा, 1 फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बाघराय थाना के जलालपुर गांव का मामला.
कुशीनगर- आपसी रंजिश में चली गोली, 19 वर्षीय अंकुश पटेल को लगी 3 गोली, हाथ के अंगूठा, पीठ और गले में लगी गोली, घायल युवक गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, कसया थाना क्षेत्र के नादह के प्रीतम टोले का मामला.
कानपुर- बहू ने सास के साथ जमकर मारपीट की, घायल सास जिला अस्पताल कानपुर रेफर , बहू पर सामान व पैसा गायब करने का आरोप, घाटमपुर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया.
चित्रकूट – खनन माफिया शिवचंद्र त्रिपाठी की खुली दबंगई, शिवचंद्र के गुर्गों ने दिवाकर मिश्रा पर किया हमला, जानलेवा हमले में दिवाकर मिश्रा गंभीर रूप से घायल, दिवाकर को सीएचसी से कौशांबी रेफर किया गया, जिला पुलिस और प्रशासन का शिवचंद्र को डर नहीं, शिवचंत्र त्रिपाठी के आगे पुलिस-प्रशासन नतमस्तक, सरधुवा की चांदी खदान में रवन्ना का था विवाद.
