बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोर्ट में पेशी

➡लखनऊ – बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोर्ट में पेशी, यूपी STF ने आलोक सिंह को कोर्ट में पेश किया, कोडीन कफ सिरप तस्करी में हुई है गिरफ्तारी, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी

➡लखनऊ – पानी के टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला ने मौके पर ही तोड़ा दम , युवक गंभीर घायल,अस्पताल में चल रहा इलाज, थाना काकोरी क्षेत्र के चकौली क्षेत्र का मामला

➡श्रावस्ती– बिजली बिल एकमुश्त राहत योजना शुरू, 1 दिसंबर से शुरू, उपभोक्ताओं में उत्साह, पहले ही दिन 250 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया

➡रायबरेली:- दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी उबैद को किया गिरफ्तार, शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी की

➡कानपुर- पुलिस की भू-माफियाओं पर कार्रवाई जारी, खाली पड़े प्लॉट का फर्जी दस्तावेज बनाया, फर्जी दस्तावेज से कब्जाने वाले गिरफ्तार, फ्री होल्ड जमीनों के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा, गिरिजा शंकर, राघवेंद्र, भानुप्रताप गिरफ्तार , कल्याणपुर थाना के मकड़ी खेड़ा का मामला

➡मेरठ – छेड़छाड़ पीड़िता के परिवार पर बोला हमला, छेड़छाड़ का कोर्ट में चल रहा है मामला, मुकदमा वापस लेने के लिए बोला हमला, दबंगों ने युवती के भाई, परिजनों को पीटा, पीड़िता के भाई ने SSP से की न्याय की मांग, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना

➡मथुरा – मशहूर एक्टर राजपाल यादव वृंदावन पहुंचे, एक्टर ने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया, मैं बहुत कुछ बोलना चाहता था- राजपाल, लेकिन अब कुछ आ ही नहीं रहा है- राजपाल

➡हापुड़ – भाकियू कार्यकर्ताओं की हुई मासिक बैठक, बैठक के बाद बिजली घर का घेराव किया, बिजली घर पर धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता, थाना सिंभावली स्थित बिजली घर का मामला

➡उन्नाव – नाले में धंसी फायर ब्रिगेड की गाड़ी, फायर ब्रिगेड में 5000 लीटर पानी भरा था, दमकल की गाड़ी का पीछे का पहिया धंसा, नगर पालिका की JCB से गाड़ी निकाली गई, थाना गंगाघाट परिसर के बाहर का मामला

➡हरदोई- युवक पर चचेरे भाई ने किया हमला, चचेरे भाई पर बांके से किया हमला, युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, अरवल थाना क्षेत्र के शेखपुर की घटना

➡सीतापुर- गन्ने के खेत में किशोरी का शव मिलने का मामला, पुलिस ने किया दावा किशोरी ने की थी खुदकुशी, बड़ी बहन से विवाद होने पर पिता ने लगाई थी डांट, पिता की डांट से आहत होकर किशोरी ने की खुदकुशी
पुलिस कार्रवाई के भय से पिता ने खेत में छिपाया शव, पुलिस की तफ़्तीश में शव छिपाने का सच आया सामने, पुलिस ने पिता के खिलाफ की विधिक कार्रवाई, सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र का मामला

➡मेरठ- दबंगो ने घर पहुंचकर मारपीट फायरिंग की, दूसरे पक्ष के घर पर फायरिंग,मारपीट की, बेटे को बचा रही मां के पैर में लगी गोली, गोली से घायल महिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस पर पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप
परिवार के बेटे को थाने में बैठाने का आरोप, गोली मारने वालों पर नहीं की कार्रवाई- परिवार, मोमोज खाने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद, पीड़ित परिवार ने SSP से लगाई कार्रवाई की गुहार, फलावदा थाना क्षेत्र के नेंडू गांव की घटना

➡अलीगढ़ – शादी समारोह में किन्नर समाज के दो पक्षों में विवाद, इलाका बंटवारे को लेकर दो पक्षों में वाद विवाद-मारपीट, किन्नर समाज का एक पक्ष SSP कार्यालय पर पहुंचा, अलीगढ़ के छर्रा थाना इलाके का मामला

➡आगरा – आगरा में नकली दवा सिंडिकेट छापेमारी मामला , आगरा ड्रग विभाग के इनपुट के बाद पुडुचेरी में रेड, पुडुचेरी में नकली दवाओं की बड़ी फैक्टरी का भंडाफोड़, सीबीसीआईडी की रेड, 30 करोड़ की दवाएं, मशीनें जब्त, 20 नामी कंपनियों के नाम पर बन रही थीं नकली दवाएं, दो दवा माफिया, एके राणा और मणिपन्नम गिरफ्तार, यहीं से आगरा में होती थी नकली दवाओं की तस्करी, हे मां मेडिको, बंसल मेडिकल एजेंसी तक सीधी स्पलाई, MSV मेडी पॉइंट, ताज मेडिको, राधे मेडिकोज तक सप्लाई, 22 अगस्त को रेड के बाद सीज हुई थी 71 करोड़ की दवाएं , पैकिंग, डिजाइन, क्यूआर कोड तक की होती थी फर्जी तैयारी, 5 करोड़ की और मशीनें-समान बरामद-गोदाम दवाओं से भरा , नकली एंटीबायोटिक, एलर्जी, हार्ट समेत गंभीर रोगों की दवाएं , सीबीसीआईडी की टीम ने लिए 20 सैंपल, फैक्टरी सील, पुडुचेरी से यूपी, फिर दूसरे राज्यों तक सप्लाई चेन मिली, लखनऊ स्तर से बनेगी SIT, पुडुचेरी जाकर करेगी जांच, दवा कंपनियां भी कराएंगी FIR, 24 में से 23 सैंपल पास, देश की हेल्थ सेक्योरिटी पर खतरा, रैकेट नेटवर्क उजागर

➡सिद्धार्थनगर- संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया, विवाहिता के परिजनों ने थाने में हंगामा किया, तीन दिन बाद भी न्याय की मांग पर अड़े परिजन, एंबुलेंस से शव लेकर इटवा थाने पहुंचे परिजन, पति-ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

➡श्रावस्ती- जिला निर्वाचन अधिकारी ने BLO की सराहना, पुनरीक्षण निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश, 8,17,848 मतदाताओं में से 82% का डिजिटाइजेशन पूरा, DM अश्वनी पांडेय की सक्रिय मॉनिटरिंग से काम में तेजी

➡प्रयागराज – माघ मेला में आज से भूमि आवंटन हुआ शुरू, संगम नोज पर गंगा पूजन के बाद प्रक्रिया शुरू, दंडी संन्यासियों को जमीन आवंटित की जा रही, परम्परा के मुताबिक सबसे पहले आवंटन जारी, 4 दिसंबर तक दंडी स्वामी नगर को आवंटन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *