बांग्लादेश के दो लोगों को चार- चार साल की सजा

झाँसी | फर्जी वोटर आईडी बनाकर झांसी में रह रहे तीन तीन बांग्लादेशियों में से दो कि अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ने चार-चार साल की सजा सुनाई है| 50000 का अर्थ दंड भी लगाया है|
सीपरी बाजार थाना अध्यक्ष को 14 जनवरी 2022 को सूचना मिली कि तीन बांग्लादेशी बगैर प्रपत्र के भारत में घुसपैठ कर झांसी आ गए हैं| तीनों हथियार की आपूर्ति कर पैसा कमा रहे हैं| इसके अलावा, चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं | हाल ही में तीनों ने एक मकान में लूट की साजिश रची थी की तीनों रक्सा पुलिया के पास रात को मिलेंगे |
सूचना थानाध्यक्ष मय टीम रक्सा मोड पर पहुंचे और गाड़ी को सड़क पर छोड़ पैदल चले| इसी दौरान पुलिया पर तीन लोग नजर आए| पुलिस ने तीनों से अपना परिचय देने को कहा| इस पर तीनों पुलिया की आड़ में छुप गए और पुलिस वालों पर फायर करने लगे | किसी प्रकार पुलिस ने एक को पकड़ लिया और दो मौके से भाग गए|
पुलिस ने पकड़े गए बदमाश सुलेमान से पूछताछ की| उसने पुलिस को बताया कि वह कुंवरखाली, जिला भगरथ खुलना, बांग्लादेश का निवासी है| उसके पास से बरामद वोटर आईडी जांची गई तो वह फर्जी पाई गई| सुलेमान से मिली जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया| दोनों ने अपना परिचय अलामिन निवासी ग्राम दाखिन बारिसल, जिला बगरथ खुलना और जाकिर खान निवासी खूंटा कटा, थाना रायदा, जनपद भागेराहत, बांग्लादेश दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *