कोंच। शनिवार की देर रात महेशपुरा रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक को मरणासन्न अवस्था में झांसी रेफर किया गया है।
मृतकों के नाम पवन पुत्र परशुराम (19) निवासी आराजी लेन परती, संजय उर्फ अखिलेश पुत्र मन्नूलाल (20) निवासी नहर कोठी पटेल नगर कोंच। घायल का नाम समीर पुत्र गफ्फार (17) निवासी भगतसिंह नगर कोंच।
मरने बाले दोनों युवक आपस में मौसेरे भाई हैं। पवन की भतीजी का जन्मदिन था जिसमें फोटोग्राफर समीर को लेकर जा रहे थे।