नई दिल्ली 8 सितम्बरः डेरा सच्चा सौंदा मे जारी सर्च आपरेशन मे ऐसी कई चीजे मिली हैं, जो संदेह पैदा करती है। बिना नंबर की कार, बिना रैपर वाली दवाईयां, जंगली जानवर आदि। माना जा रहा है कि अभी हो रही खुदाई मे और चीजे मिलेगी ।
हनीप्रीत की रेडीमेडी फैक्टी भी देखी जा रही है। पुलिस को डेरा सच्चा सौदा आश्रम मे मीडिया रूम मे कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क, प्लास्टिक करेंसी आदि मिली।