झांसी पाली से थर्मल पावर प्लांट में आज हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई इस घटना के बाद से वहां हंगामा हुआ पुलिस ने किसी प्रकार लोगों को शांत कराया
क्षेत्रान्तर्गत पारीछा थर्मल पावर प्लांट में कोयला भरते समय मालगाड़ी का वैगन पलट गया। जिसके नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। यह देख वहां कर्मचारियों ने हंगामा शुरु कर दिया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास शुरु कर दिया।
प्रतिदिन की तरह मंगलवार के दिन भी पारीछा थर्मल पावर प्लांट में काम कर रहा था। मजूदर कोयले को मालगाड़ी के वैगन में भर रहे थे। तभी अचानक वैगन पलट गया और वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। यह देख वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और हंगामा करने लगे। जिस पर पारीछा थर्मल पावर प्लांट में लगे सुरक्षाकर्मियों ने उग्र लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोगों को शांत नहीं कराया जा सका। इसके बाद इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर शांत कराने का प्रयास शुरु कर दिया है।
