कानपुर। मुंबई से वापस आई शिवानी कुमारी का एयरपोर्ट कानपुर से कल्याणपुर के एल डी गो बारा सिरोही काफिला पहुंचा जिसपे सैकड़ो की तादाद में उनके फ्रेंड्स नजर आए कल्याणपुर व्यापार मंडल के महामंत्री लकी वर्मा ने अपनी टीम के साथ जोर दार स्वागत किया और व्यापारी लकी बताते है की उनके संबंध अक्षत से है और अक्षत ने शिवानी के लिए काफी वोटिंग करवाई और लकी ने ब्यापारियो से भी वोटिंग की अपील की 35 दिन बिग बॉस के घर रहकर खूब धूम मचाने वाली शिवानी और लोगों के दिलों में अपनी आवाज को दर्शाने वाली शिवानी कुमारी जब कानपुर वापस आई तो लोगों में बड़ी ही खुशी दिखाई दी छोटे से गांव से लेकर इतने बड़े लक्ष्य का और संघर्ष के साथ शिवानी कुमारी ने अपनी आवाज एकदम लोगों के दिलों में राज किया और जब शिवानी कुमारी से बात की गई तो शिवानी ने बताया की सीजन 3 बिग बॉस में 35 दिन रहकर जो प्यार फ्रेंड्स से मिला उसका वह बहुत ही धन्यवाद करती नजर आई जिन्होंने जितने भी उनके फ्रेंड्स और सारी जनता को बहुत धन्यवाद किया मौके पे अभिषेक कुमार, अक्षत, लकी वर्मा , सीटू , सुभाष कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।