उत्तर प्रदेश : लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव मैटेरियल लीक हुआ। 2 कार्गो कर्मचारी बेहोश हुए। आसपास का एरिया खाली कराया गया। दरअसल, चेकिंग में एक बॉक्स से बीप सुनाई दी। बॉक्स खोला तो उसमें कैंसर की दवा थी। इसमें से पदार्थ लीक हो गया, जो फ्लोरीन गैस बताया गया है।
एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के कार्गो एरिया में फ्लोरिंग लीकेज की जानकारी मिली है।
फायर सर्विस NDRF SDRF की टीम मौजूद है।
तीनों टीमें मिलकर काम कर रही हैं।
कुछ दवाई की पैकेजिंग से फ्लोरीन लीक हो रहा है
जिसका पता लगाया जा रहा है।
कार्गो में कैंसर में उसे होने वाला रेडियोएक्टिव पदार्थ एक्टिवेट हुआ जिससे अलार्म बजा
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में बजा था अलार्म
तुरंत मौके पर एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया
एयरपोर्ट पर आवागमन और स्थिति बिलकुल सुरक्षित है
किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है
एनडीआरएफ ने डिक्लेयर किया कि सब कुछ पूरी तरीके से सेफ है