बिहार: गया पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
SSP आशीष भारती ने बताया, “14 जून को ग्राम कमल बीघा में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस सूचना को काफी गंभीरता से लिया गया था… मामले में विषेश टीम का गठन किया गया था और जांच जारी थी। इसी क्रम में जानकारी मिली की मामले में शामिल नक्सली गया जिले के साथ आसपास के जिले में सक्रिय हैं। उनकी गतिविधि की जानकारी औरंगाबाद पुलिस और STF को दी गई। टीम द्वारा छापेमारी कर 2 नक्सलियों अमर जीत यादव और अलख देव यादव की गिरफ्तारी की गई। इनकी निशानदेही पर घटना में शामिल कुख्यात नक्सली संजय यादव और सुखेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।”
रियासी, जम्मू-कश्मीर: रियासी आतंकी हमले पर SSP मोहिता शर्मा ने कहा, “9 जून को शिवखोड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम दीन, उम्र 45 वर्ष को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है। खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ उक्त व्यक्ति ने गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में उनकी मदद की। गिरफ्तार व्यक्ति एक प्रमुख आतंकी सहयोगी है जिसने हमले को अंजाम देने में आतंकियों की मदद की थी। मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है…”
रियासी, जम्मू-कश्मीर: रियासी आतंकी हमले पर SSP मोहिता शर्मा ने कहा, “आज हमें एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें रजौरी का रहने वाला हाकम दीन ने कबूला है कि उसने इन आतंकवादियों को रुकवाया था और उनके गाइड का भी काम किया था। वो घटनास्थल पर रुका रहा। उसने फायरिंग की आवाजें भी सुनी हैं। घटना के बाद वो उनको लेकर भी निकला है। 3 बार आतंकवादी उसके घर पर आए हैं…इसको बस आतंकवादियों को घटना स्थल पर ले जाने के लिए कहा गया था जिसके लिए इसे 6000 रुपए भी मिले हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि उन आतंकवादियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।”
