पटना 23 फरवरी। बिहार के मोकामा स्थित एक शेल्टर होम से 7 लड़कियां गायब हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।
इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि लड़कियों के गायब होने के बारे में जानकारी मिली है । इसको लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि लड़कियों की लोकेशन के बारे में पता करने की कोशिश की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही लड़कियों के बारे में पता कर लिया जाएगा ।
आपको बता दें कि बिहार में शेल्टर होम से लड़कियों के गायब होने की अक्सर घटनाएं सामने आती रहती हैं ।
इस ताजा घटना के बाद एक बार फिर से बिहार में शेल्टर होम में गड़बड़ियां होने की बात उजागर हो गई है।