बनारस 20 दिसमबरः बनारस यूनीवर्सिटी मे एक बार फिर से हिंसक माहौल हो गया। सपा छात्रनेता की गिरफतारी को लेकर बबाल हुआ। भीड़ ने बस फूंक दी।
IIT-BHU के कार्यक्रम डीजे नाइट को लेकर हुए बवाल मामले में आशुतोष सिंह आरोपी है. उसकी गिरफ्तारी के बाद कैंपस का माहौल गरमागया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई. उपद्रवी छात्रों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया और 50 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की. साथ ही छात्रों ने जमकर पत्थरबाजी भी की.
इस घटना के बाद से बीएचयू कैंपस और इलाके में एक बार फिर से तनाव का माहौल पैदा हो गया है. इससे पहले सितंबर महीने में BHU परिसर में ‘छेड़खानी’ की घटनाओं को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे और लाठियां भांजी थी. इसके बाद मामले को लेकर खूब राजनीति हुई थी.