बीच सड़क प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारा, लोग तमाशबीन बन देखते रहे

मुम्बई से सटे वसई इलाके में हत्या की सनसनीखेज घटना
बीच सड़क प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारा। लोग तमाशबीन बन देखते रहे। प्रेमिका के मरने तक उस पर वार करता रहा प्रेमी। घटना सीसीटीवी में कैद..भारत में संवेदनहीनता

*लड़की को सरेराह आखिरी सांस तक मारता रहा सिरफिरा आशिक, कांप गया हर कोई*

मुंबई के वसई में एक सिरफिरे आशिक ने 20 वर्षीय युवती की लोहे के पाने से मार-मारकर हत्या कर दी. हत्या को सभी के सामने सड़क पर इतनी बेरहमी से अंजाम दिया गया कि हर कोई कांप गया

वह तब तक तक युवती पर वार करता रहा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. 
27 सेकंड में हमलावर युवती पर सरेआम 15 वार करता रहता है और तब तक मारता है जब तक की युवती ने दम नही तोड़ दिया….पास से गुजर रहे सैकड़ों लोगों में से किसी ने भी इस अकेले हमलावर युवक पर काबू करने की कोशिश नही की

नोट- दोनो वीडियो बेहद खौफनाक और दर्दनाक हैं, यदि आवश्यक न हो तो वीडियो कतई न देखें

लखनऊ – 120 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार
एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर की गई ठगी
एकेटीयू का फर्जी अथॉरिटी लेटर,KYC प्रपत्र देकर ठगी
आधिकारिक संचालनकर्ता बनकर बैंक में खाता खुलवाया
यूनियन बैंक में खाता खुलवाकर 120 करोड़ निकाले
119 करोड़ की धनराशि संबंधित बैंक खाते में कराई वापस
लखनऊ साइबर टीम ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *