नई दिल्ली 6 दिसम्बरः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुये बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने करारा तंज किया है। अपने टवीट पर उन्हांेने लिखा कि गुजरात मंे जनेउ धारी हिन्दू और यूपी मे मौलाना!
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शायराना अंदाज में वार किया है.
संबित ने राहुल पर वार करते हुए कहा कि ‘बदलते हुए मौसम का परवाना हूं मैं, गुजरात में जनेऊधारी हिंदू हूं तो यूपी-बिहार में मौलाना हूं मैं”.
बीजेपी प्रवक्ता ने कपिल सिब्बल को भी घेरा. उन्होंने कहा कि आज हाजी महबूब के बयान के बाद बड़ा ख़ुलासा हुआ है कि कपिल सिब्बल से सुनवाई से पहले बाबरी मस्जिद मामले में इनकी मुलाक़ात हुई थी तब मामले को टालने की बात कोर्ट में कही जाए इस पर कोई बात नहीं हुई थी.
उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कपिल सिब्बल कोर्ट में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी या सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की तरफ़ से नहीं बल्कि कांग्रेस वोट बोर्ड की तरफ से पेश हुए थे. संबित ने कहा कि कपिल सिब्बल ने कोर्ट में जो राम मंदिर मामले को 2019 के चुनाव के बाद सुनवाई करने की बात कही थी वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कहने पर ही कही थी.
