Headlines

बीड़ा में गुजरात के धन्नासेठो की जगह बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार के प्रबंध किये जाये-भानू

झांसी। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीड़ा अधिकारी के माध्यम से भेंट किया गया l ज्ञापन में कहा गया कि झाँसी जनपद में बीड़ा के नाम से भूमि अधिग्रहण की जगह रजिस्ट्री के माध्य से भूमि खरीदी जा रही हैंl
भूमि बेचने वाले तैयार हैं और भूमि लेने वाली सरकार पैसे देकर भूमि लेने को तैयार हैं तो किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही हैं l
पर जिस उद्देश्य से सरकार भूमि को अधिग्रहण की जगह भूमि सस्ते दामों में खरीदी जा रही हैं उसपर प्रश्न उठाना तो बनता हैं l अनेक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार जो भूमि झाँसी जनपद में व्यापारी बन कर खरीद रही हैं उस भूमि का एक बड़ा भाग देश के बड़े उद्योगपति को कारखाना लगाने के लिए देना चाहती हैं l उक्त बड़े उद्योगपति का कारखाना लग जाने के बाद बहुतियाद मात्रा में गुजरातियों की भरमार कर ली जाएगी और बुन्देली युवा छोटे मोटे कार्य के लिए रखे जायेगे क्योंकि वे दक्ष्य नही हैं l
बड़ी संख्या में गुजरातियों के आ जाने से बुंदेलखंड की भाषा, खानपान और संस्कृति समाप्त होने की कगार पर पहुंच जाएंगीl
भूमि की खरीद कर सरकार उद्योगपति को रियायती मूल्य पर उपलब्ध कराकर बुंदेलखंड के कोगो के साथ धोखा करेंगी l बुंदेलखंड में भी बड़े कारखाने लगाने वालो की कमी नही हैं l
क्या बुंदेलखंड का युवा चतुर्थ श्रेणी की नौकरी के लिए ही बना हैं l उसे भी अच्छी नौकरी और बड़े कारखाने लगाने का हक़ हैं l
जो लाभ सरकार बड़े उद्योगपतियों एवं अनेक बड़े व्यवसाइयो को पहुंचना चाहती हैं उस लाभ पर पहला हक़ बुंदेलियो का हैं l
आपसे आग्रह हैं की पिछड़े एवं बदहाल बुंदेलखंड क्षेत्र के बारे में योजना बनाकर बुंदेलखंड के युवाओं को प्रोत्साहित करना सरकार का दायित्व होना चाहिए न की बुंदेलियो के नाम पर धन्ना सेठो के लिए l
केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार सत्ता दल के जनप्रतिनिधियों को इतना डरा कर रख रही हैं की वे धन्ना सेठो को लाभ देने की योजना की मुक्त कंठ से तारीफ करते हुए अपना पुरषार्थ दिखाते नज़र आते हैं पर अति पिछड़े बुंदेलियो के पक्ष में बोलने से बचते नज़र आते हैं l
ज्ञापन भेंट करने वालो में अशोक सक्सेना महामंत्री, रघुराज शर्मा प्रवक्ता, वरुण अग्रवाल कोषाध्यक्ष, गिरजा शंकर राय, कुंवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, अनिल कश्यप, बंटी दुबे,प्रदीप नाथ झा, अनुराग मिश्रा अन्नू, गोलू ठाकुर , नरेश वर्मा, उत्कर्ष साहू, साहिदा बेग़म, प्रेम सपेरे, प्रभु दयाल कुशवाहा, यशवंत राय एडवोकेट आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *