ललितपुर 12 अप्रैलः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुन्देलखण्ड के दौरे पर ललितपुर पहुंचे। अधिकारियो के साथ बैठक के बाद सभा मे योगी का बुन्देलखण्ड के प्रति प्रेम उमड़ पड़ा। किसान, बेरोजगार और व्यवस्थाओ मे बदलाव को लेकर उन्हांेने कई बड़े संकेत दिये। सबसे पहले उन्हांेने अन्ना प्रथा और सूखे पर अपनी राय स्पष्ट की।
योगी ने कहा कि बुन्देलखण्ड की माटी से सोना उपजेगा, यह हमारा विश्वास है। किसान और नौजवान परेशान नहीं होगे। सरकार ने किसान के अच्छे काम किये है, जिसके नतीजे आना शुरू हो गये हैं।
योगी ने कहा कि हमारी सरकार यहां कई परियोजनाओ का लोकार्पण कर रही है। इसके आने वाले दिनो मे कई फायदे होगे।
उन्होंने दावा किया कि सिंचाई की सारी छह परियोजनों को दिसम्बर 2019 तक पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं अक्सर कोई भी कार्य प्रारंभ करने के लिए लोग सरकार की ओर उम्मीद से देखते हैं कि सरकार कब पैसा देगी, कब काम शुरू होगा। यहां नया उदाहरण प्रस्तुत किया गया। यहां लोगों ने अपने पैसों से एक गौशाला बनाकर गायों को न सिर्फ आश्रय दिया गया, बल्कि अन्ना प्रथा पर भी लगाम लगाने का प्रयास किया। अब इस प्रयास को हम और उभार कर सामने लाएंगे। सरकारी धन से हम एक आदर्श गौशाला का निर्माण करेंगे। इससे यहां गोबर गैस प्लांट, वर्मी कम्पोस्ट का काम होगा, और भी बड़े प्लांट लगेंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की औषधियों पर भी रिसर्च होगी और बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा।
बुंदेलखंड का विकास सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के बुंदेलखंड की मिट्टी सोना बनाने का काम करेगी। देश की तरक्की का कार्य इसी धरती से शुरू होगा। मैं कह सकता हूं कि मात्र दो वर्ष के अंदर हम बुंदेलखंड में अन्ना प्रथा का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या का समाधान जनता को स्वयं को करना होगा। यहां के मंत्री, प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी ने मिलकर इन अन्ना पशुओं से छुटकारा दिलाने का काम किया है। यहां की दूसरी प्रमुख समस्या सूखे की है। इसका समाधान होना ही चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्राथमिकताओं में बुंदेलखंड के विकास की बात कही थी। इसलिए मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले मैं बुंदेलखंड आया था और आज फिर आया हुं। मेरे साथ आज सिंचाई व ग्रामीण विकास मंत्री भी हैं। इनको आदेश दिए गए हैं, कि जहां भी सरकारी मदद चाहिए, बता दें। लेकिन यहां की सारी परियोजनाएं समय से पूरी करें। ताकि यहां पेयजल और सूखे की समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि सिंचाई की सारी छह परियोजनों को दिसम्बर 2019 तक पूरी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड और विशेषकर ललितपुर जनपद के सूखे पर ध्यान देते हुए कहा कि यहां पर पेयजल का संकट है। हाल में ही सभी विभागों ने मिलकर एक बड़ी कार्ययोजना तैयार की है। इससे बुंदेलखंड की पेयजल, सिंचाई व अन्य बड़ी समस्याएं दूर होंगी। सीएम ने कहा कि ललितपुर प्रदेश में अलग पहचान रखता है। प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यहां की विशेष सिफारिश की थी। यहां के किसानों के चेहरों पर खुशहाली लाने का कार्य हमारी सरकार करेगी।बुदेलखंड में किसान आत्महत्या करता था।
हमारी सरकार में आत्महत्या नहीं करेगा, बल्कि खुशहाली के साथ अपने जीवन को आगे बढ़ाने का काम करेगा। हमारी सरकार ने लघु सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया, गन्ना किसानों का समर्थन मूल्या बढ़ायामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे आज यहां कई परियोजनाओं के लोकापर्ण करके जा रहे हैं। जल्द ही निर्धारित समय में ये सभी पूरी हो जाएंगी। इसके बाद यहां विकास की गंगा बहेगी और क्षेत्र में खुशहाली आएगी। हमारी सरकार आपकी खुशहाली के लिए प्रयासरत है।