लखनऊ 6 दिसंबर उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार निशाना साध रहे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज बुलंदशहर हिंसा पर अपना नया बयान दिया है । गुरुवार को मऊ पहुंचे दिव्यांग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा बुलंदशहर में दंगा कराना चाहती थी ,लेकिन इंस्पेक्टर की शहादत ने मंसूबों पर पानी फेर दिया।
हिंदी भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राजभर ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में भाजपा की योजना दंगा कराने की थी ।
इसमें उसका साथ सहयोगी दल बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के नेता दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि दंगा उस समय कराया गया जब बुलंदशहर में 15 से 16 लाख मुसलमान जलसे के दौरान मौजूद थे ।अपनी ही सरकार पर इस तरह का आरोप लगाने के बारे में पूछे जाने पर ओमप्रकाश ने कहा कि हमें सही बोलने की आदत है ।।
हम किसी की नीतियों का विरोध नहीं करते बल्कि गलतियों का विरोध करते हैं । राजभर ने सवाल किया कि जब राम मंदिर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो अयोध्या में किस बात की धर्म सभा हुई।