बृजमोहन सिंह एड बने रालोद के जिला अध्यक्ष
झाँसी । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक दल ने झाँसी जनपद का जिला अध्यक्ष पद पर एड बृजमोहन सिंह को मनोनीत किया है।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजमोहन ने राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताते हुए कहा कि वह प्रत्येक बूथ पर संगठन के रूप में तैयार और घर घर जाकर रालोद की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए संगठन में लोगो को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देंगे । इस अवसर पर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अजय रावत, प्रदेश सचिव डॉ अनील त्रिपाठी, युवा बुंदेलखंड अध्यक्ष रालोद नीरज पटेल,रालोद जिला अध्यक्ष नितिन कुमार उर्फ राधे भैया, जिला महामंत्री राकेश कुशवाहा बड़ागांव, लोकेंद्र पटेल, शिशुपाल पटेल, जयशंकर यादव सहित आदि कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी।