बेंगलुरु 23 फरवरी। बेंगलुरु में हेलो इंडिया 2019 के एक कार्यक्रम में हुए हादसे में करीब 100 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। यह हादसा आयोजन स्थल की कार पार्किंग इलाके में हुआ भीषण आग लगने से करीब 100 तबाह ही गयी।
कर्नाटक अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए जम्मू कर विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और सूखी घास में लगी आग से आसमान में चारों और धुआं छाया है। धुंआ की वजह से एयर इंडिया शो को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
.
फायर विभाग के डीजी के मुताबिक 100 से ज्यादा कार इस आग की चपेट में आ गई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कारों को पार्किंग से हटाकर आग पर काबू पाया जा रहा है. साथ ही इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. डीजी के मुताबिक तेज हवा और सूखी घास की वजह से आग इतनी तेजी से फैल गई.