नई दिल्ली 7 मईः देश के 13 राज्य मे आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना व्यक्त करते हुये मौसम विभागने चेतावनी जारीकी है। इसके बाद सरकार ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से दोदिन तक मौसम मे जबरदस्त बदलाव आ सकता है। तेज आंधी तूफान आने की संभावना है। हरियाणा मे सरकारी स्कूल दो दिन के लिये बंद कर दिये गये हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है. अधिकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी गरज-बरज के साथ बारिश हो सकती है.
उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल चुका है. जम्मू कश्मीर में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने फिर से दस्तक दे दी है. इसकी वजह से यहां त्रिकूट पर्वत माला से लेकर पीरपंजाल तक का मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पीछे-पीछे एक दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी आ रहा है.