बेटी के हाथ पीले करने में असमर्थ परिवार को सनशाइन करेगा आर्थिक मदद

झांसी।
सनशाइन क्लब झांसी की एक सभा विनोद अग्रवाल यूको की अध्यक्षता , संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में संस्थापक सदस्य अनूप बिन्दल जी के शहीद पार्क स्थित कार्यालय पर आहुत हुई।
वन्देमातरम् से सभा का शुभारम्भ हुआ। पिछली सभा के बिंदुओं पर चर्चा की पुष्टि के उपरान्त आगामी कार्यक्रमों की कड़ी में ग्राम भोजला में आंखों की जांच पश्चात नजर के चश्मों का निःशुल्क वितरण , वृहत वृद्धाश्रम में चरण पादुकाओं का निःशुल्क वितरण , जूनियर सेक्शन के छात्र- छात्राओं को स्कूली व्हाइट शूज व आर्थिक कम सक्षम बच्चों को पाठन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ आर्थिक रूप से असमर्थ परिवार की बेटियों के हाथ पीले करने में अहम सहयोग करते हुए बेटी को इक्यावन हजार रुपए व पेटी में आवश्यक सुहाग सामान के साथ पायलें – बिछियां आदि प्रमुख रूप से भेंट करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। कन्याओं के इस कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने हेतु संयोजक अनूप बिन्दल जी की नियुक्ति की गयी।
बर्ष में अनेकों ऐसी कन्याओं के हाथ पीले करने के लिए सनशाइन क्लब तत्पर रहेगा बशर्ते परिवार वास्तव में कन्या के लिए कुछ भी करने में सक्षम न हो और माता पिता के होते हुए भी उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो। सनशाइन क्लब झांसी की ओर से ऐसी कन्याओं के पैर पखारते हुए कन्यादान की रस्म भी संयोजक द्वारा निभाने के लिए स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है।
इस अवसर वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र डालमिया , पूर्व अध्यक्ष संजय लिखधारी , अनूप बिन्दल , दिनेश पाठक , संजीव गर्ग , देवेंद्र जड़िया ,
राजेश कुमार अग्रवाल , अनिल कुमार नायक के साथ सेवा निवृत संयुक्त निदेशक मत्स्य संजय कुमार शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। सर्व सम्मति से सभी प्रस्ताव पारित किये गये।
सभा का संचालन व सभी के प्रति आभार क्लब सचिव अजय कुमार राय ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *