बेटे से मिलने जेल जा रही मां को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, मौत

झाँसी | दतिया जेल में बंद अपने बेटे से मिलने जा रही मां को बुधवार सुबह कोछाभवर के पास तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया| हादसे में गहरी चोट आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई| राहगीरों ने डंपर चालक को रोककर जमकर पीटा | इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया|
महोबा के तिंडोली गांव की उषा राजपूत(60) का बड़ा बेटा इंद्र सिंह लूट के एक मामले में दतिया जेल में बंद है| परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह बाइक से उषा अपने भतीजे अतुल के साथ अपने बेटे से मिलने दतिया जेल जा रही थी|
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झांसी-कानपुर हाईवे से होते हुए जैसे ही वे लोग कोछाभंवर पहुंचे पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी| टक्कर से उषा सड़क पर जा गिरी | डम्पर उन्हें रोंदते हुए आगे निकल गया| परिवार के लोग रोते भी लगता आ गए| उषा के परिवार में दो बेटे एवं तीन बेटियां हैं| निरीक्षक जेपी पाल के मुताबिक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *