Headlines

बोरी में बंद शव मिलने से मचा हड़कंप

लखनऊ – हार के बाद अरुण राजभर का पहला बयान , ईवीएम सही है प्रशासन भी सही है-अरुण राजभर, ‘हम जनता तक बात पहुंचाने में सफल नहीं रहे’, हम अपनी हार स्वीकार कर रहे हैं-अरुण राजभर,पैसों के दम पर दलितों का वोट लूटा गया-अरुण राजभर,‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बहुत काम किया’, घोसी उपचुनाव में किसा का जादू नहीं चला-अरुण राजभर, जो कमियां हुई हैं उनकी समीक्षा करेंगे-अरुण राजभर ,बसपा के न आने से सपा को फायदा हुआ-अरुण,सपा कार्यालय पर लगी होर्डिंग पर बोले अरुण राजभर, सपा का घमंड बोल रहा है-अरुण राजभर.

लखनऊ- बोरी में बंद शव मिलने से मचा हड़कंप,बोरी में भरकर किसी ने फेंक दी थी कुत्ते की लाश,सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस की जांच में निकली कुत्ते की लाश,ठाकुरगंज स्थित बालागंज चौकी का मामला.

मेरठ – 2 करोड़ के टेंडर से बनी भ्रष्टाचार की सड़क , गंगानगर में बनी सड़क गुणवत्ता में अति घटिया, 2664 मीटर की सड़क में दो लेयर माल नहीं, आधी-अधूरी एक लेयर डालकर बनी सड़क, सड़क किनारे नालियां, इंटरलॉकिंग नहीं हुआ, नगर आयुक्त ने भी देखी थी सड़क की साइट, शिकायत के बावजूद ठेकेदार को भुगतान हुआ, सनसाइन प्रोजेक्ट का ठेकेदार है आकाश गुप्ता, बड़े बीजेपी नेता का बेहद खास है भ्रष्ट ठेकेदार, मंत्री से लेकर मंडलायुक्त तक हुई है शिकायत, गंगानगर के एपी पाकेट में भ्रष्टाचार की सड़क.

वाराणसी – पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का 2 दिवसीय काशी दौरा, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया , भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह को हार पर बोले मंत्री , ‘विपक्ष जब हारता है तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ता है’,विपक्ष आज जीत के बाद चुप है- जयवीर सिंह, हम लोग अपनी हार को स्वीकार करते हैं- जयवीर सिंह, घोसी में मिली हार की समीक्षा करेंगे- जयवीर सिंह.

प्रयागराज – इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जुड़ी बड़ी खबर , एसएचओ के खिलाफ हाईकोर्ट ने दिये जांच के आदेश , सुल्तानपुर में एक स्टेशन हाउस अधिकारी का मामला, HC ने दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच का आदेश दिया,आरोप SHO द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, थाने में एक बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट से जुड़ा मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर निर्देश दिया ,सुल्तानपुर के एसपी को जांच शुरू करने का निर्देश दिया , सुल्तानपुर के कूरेभार के SHO पर गंभीर आरोप है , थाने में महिला याचिकाकर्ता के पिता के साथ मारपीट की,हाईकोर्ट ने थाने के सीसीटीवी चेक करने को कहा, मामले की अगली सुनवाई 26 सितम्बर को हो

चित्रकूट – रास्ते के विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष,लाठी-डंडों से पीट-पीट कर एक की हत्या,मारपीट में 3 लोग हुए घायल, एक घायल को गंभीर हालत में किया गया रेफर,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, पहाड़ी थाना क्षेत्र के चौरा गांव का मामला

बुलन्दशहर – डिलीवरी के दौरान जच्चा की मौत पर हंगामा, गलत ऑपरेशन का परिजनों ने लगाया आरोप,परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर किया हंगामा ,पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाने में जुटी, गुलावठी कस्बा स्थित अंशुल हॉस्पिटल का मामला

➡️आगरा – अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार थे 3 युवक, 1 की मौके पर मौत, दो घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना फतेहाबाद क्षेत्र के बाह रोड का मामला.

➡️प्रतापगढ़-सोते समय व्यक्ति की निर्मम हत्या, आटा की चक्की पर हुई हत्या की वारदात, सीओ राममूरत सोनकर फोर्स के साथ पहुंचे, परिजनों ने पुलिस को दी नामजद तहरीर, पुरानी रंजिश में हत्या का लगाया आरोप, संग्रामगढ़ थाना के विजईमऊ का मामला.

➡️गोंडा – एमडीएम का लाखों रुपए डकार गया शिक्षक, प्रधान द्वारा जारी चेक में किया हेरफेर, चेक पर लिखी रकम 100 से सवा सौ गुना बढ़ाई, 14 महीनों में 61000 की जगह निकाले 10 लाख,प्रधान की शिकायत पर मंडलायुक्त ने कराई जांच, जांच में सच सामने आने पर प्रधानाचार्य निलंबित, प्रधानाचार्य पर केस, रिकवरी के निर्देश, कटरा बाजार के नारायणपुर कला गांव का मामला.

➡️बुलन्दशहर – अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर के मुख्य गेट पर जड़ा ताला, जिला न्यायालय के बाहर अधिवक्ताओं का हंगामा,अधिवक्ता कोर्ट के मुख्य गेट के सामने कर रहे हंगामा,लोक अदालत का अधिवक्ता कर रहे हैं विरोध, बुलंदशहर जिला न्यायालय का मुख्य गेट का मामला

➡️हमीरपुर- इंजन के पट्टे में फंसकर महिला की दर्दनाक मौत, घर में संचालित आटा चक्की चला रही थी महिला, पट्टे में महिला की साड़ी फंसने से हुआ हादसा, महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिंवार थाना क्षेत्र के दारौंदा गांव का मामला.

➡️कन्नौज- दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा, मारपीट में 4 महिलाओं समेत 6 लोग घायल,सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप,3 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी- पीड़ित,छिबरामऊ क्षेत्र के भैनपुरा मोहल्ले का मामला.

➡️जालौन- मनरेगा योजना में प्रधान, सचिव ने किया भ्रष्टाचार , बिना मजदूरी करवाये भरे जा रहे जॉबकार्ड , पैसे आने पर वसूला जाता पैसा,पीड़ित ने डीएम से की शिकायत,जालौन के ग्राम पंचायत खनुआ का मामला

➡️फर्रुखाबाद – जन्माष्टमी पर बार बालाओं का डांस, मंदिर परिसर के बाहर किया बार बालाओं ने डांस, हिन्दू महासभा ने जताया विरोध, बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन, फतेहगढ़ क्षेत्र के हनुमान मंदिर का मामला

➡️आगरा – इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के पुत्र कासेंग पंगारेप पहुंचे आगरा, पत्नी और प्रतिनिधिमंडल के साथ किया ताज का दीदार, पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी रहे मौजूद,G-20 सम्मेलन में भारत आए हैं कासेंग पंगारेप.

➡️लखीमपुर- नेशनल हाईवे-24 पर खाई में पलटी बस, हादसे में दो दर्जन तीर्थयात्री घायल हुए, गंभीर घायल यात्री शाहजहांपुर रेफर, हादसे के बाद चालक कंडक्टर मौके से फरार , पसगवां के जेबीगंज के पास हादसा

➡️हमीरपुर – डॉक्टर की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाये गम्भीर आरोप, कोतवाली में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार, राठ कोतवाली क्षेत्र के निजी अस्पताल का मामला.

➡️महोबा – चेकिंग के दौरान 61 किलो अवैध गांजा बरामद, पुलिस, स्वाट टीम ने 4 गांजा तस्करों को किया अरेस्ट, तस्करों से नकदी और एक बोलेरो पुलिस ने की बरामद, श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजहरी गांव के पास का मामला

➡️सीतापुर- प्रतिबंधित मांस से भरी पकड़ी गई कार, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले, थाना इमलिया के सुल्तानपुर इलाके का मामला.

➡️बिजनौर- तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने ऑटो में मारी टक्कर,ऑटो ड्राइवर की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, दर्जन भर ऑटो सवार यात्री गंभीर घायल,थाना नहटौर के कश्मीरी गांव के पास की घटना

➡️कौशाम्बी- तेज रफ़्तार कार गड्ढे में जा पलटी, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मंझनपुर के रघवापुर गांव के पास की घटना.

➡️रायबरेली- प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही की खुली पोल, प्राथमिक विद्यालय मुरार बाग में छात्रों से लगवाया झाड़ू,डलमऊ विकास क्षेत्र के मुरई बाग का मामला.

➡️मैनपुरी- फंदे पर लटकता मिला छात्रा का शव, घरेलू कलह से तंग आकर आत्महत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बेवर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर की घटना

➡️रायबरेली- मंदिर के गुम्बद पर गिरी आकाशीय बिजली, आकाशीय बिजली से बाल-बाल बचे बच्चे और भक्त, हरचंदपुर के मां बुढ़िया माता मंदिर डिडौली की घटना.

➡️देवरिया- ई-रिक्शा कंपनी मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या , पुरानी रंजिश में हत्या की हुई वारदात,घर जाते समय रास्ते में दबंगों ने पीटकर की हत्या ,रामपुर कारखाना के तिवारी टोला का मामला

➡️देहरादून- देहरादून में नशा मुक्त अभियान चलाया गया ,एसपी क्राइम, एएसपी के नेतृत्व में अभियान , ANTF टीम प्रभारी के नेतृत्व में चला अभियान, स्थूलों के आसपास चलाया गया अभियान

➡️देहरादून – सदन में भावुक हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन में भावुक हुए, उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में हुए भावुक,राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण पर चर्चा कर रहे थे , राज्य आंदोलन के दिनों को याद कर हुए भावुक

➡️देहरादून- प्रदेश भर में चल रहा अतिक्रमण अभियान , अतिक्रमण अभियान कांग्रेस ने खड़े किये सवाल, पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार को घेरा ,सरकार को लोगों के बारे में सोचना चाहिये-हरीश रावत ,लोगों की रोजी रोटी के बारे में सोचना चाहिए-रावत

➡️देहरादून- देहरादून में इमरतों के निर्माण को लेकर फैसला, MDDA ने इमरतों के निर्माण को लेकर फैसला लिया, इसके तहत फसाड पॉलिसी MDDA लाया है.

➡️देहरादून- प्रदेश के गन्ना किसान हो रहे हैं परेशान, किसानों को गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल रहा , गन्ना मील भी नुकसान में चल रहे हैं, प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरव भावना ने कहा
गन्ना भुगतान करने में बहुत नुकसान होता है, प्रदेश सरकार भुगतान करने में नुकसान में रहती है

➡️बागेश्वर- बागेश्वर उपचुनाव में हार पर बोले करन माहरा , बागेश्वर में मुद्दे हार गए सहानुभूति जीत गई-माहरा, बागेश्वर में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है-माहरा,हमने अपना मत प्रतिशत बढ़ाया है-करन माहरा, ,

➡️दिल्ली- सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा , जी-20 शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी , मोदी ने अफ्रीकन यूनियन की सस्यता का एलान किया, अफ्रीकन यूनियन की सस्यता पर सबकी सहमति-पीएम, अफ्रीकन यूनियन G20 का स्थायी सदस्य बना-पीएम

➡️दिल्ली- जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन, पूरा विश्व मोरक्को के साथ है-पीएम मोदी , मोरक्को को हर संभव सहायता करेंगे-पीएम, हर दायित्व को निभाते हुए आगे बढ़ना है-पीएम, मिलकर विश्वास के संकट को दूर करेंगे-पीएम,विश्वास के संकट को दूर किया जा सकता है-पीएम,सबको साथ लेकर चलने का समय है-पीएम मोदी , भारत में जी-20 की 60 शहरों में बैठकें हुईं-पीएम, भारत में जी-20 की 200 से ज्यादा बैठकें-पीएम.

➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राजस्थान दौरा कल, राजस्थान के निवाई टोंक जाएंगी प्रियंका गांधी , राजस्थान सरकार के कार्यक्रम में होंगी शामिल ,मोबाइल वितरण कैंप का अवलोकन करेंगी प्रियंका ,विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी , स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में जनसभा

➡️दिल्ली- दिल्ली में आज जी-20 शिखर सम्मेलन जारी , दिल्ली के भारत मंडपम में शिखर सम्मेलन , राष्ट्रपति के रात्रिभोज में नहीं शामिल होंगे 2 पूर्व पीएम, रात्रिभोज में दो पूर्व प्रधानमंत्री शामिल नहीं होंगे, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल नहीं होंगे ,एचडी देवेगौड़ा राष्ट्रपति के रात्रिभोज में नहीं जाएंगे , रात्रिभोज में ‘स्वास्थ्य कारणों’ से शामिल नहीं होंगे, मनमोहन सिंह,देवेगौड़ा ने केन्द्र सरकार को सूचित किया , रात्रिभोज में असमर्थता पर सरकार को सूचित किया

➡️दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट , INDIA गठबंधन बहुत शक्तिशाली है- केजरीवाल , यही कारण है बीजेपी की बौखलाहट का-केजरीवाल, बीजेपी देश का नाम ही बदलना चाहती है-केजरीवाल
————————————————————————————
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *