वर्कशॉप के गोकुल को बृजेंद्र यादव ने मैन ऑफ द मैच से पुरुस्कृत किया
झांसी।डीएसए क्रिकेट मैदान में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गए मैचों में ब्रिज इलेवन,ट्रेन मैनेजर और वर्कशॉप ने जीत दर्ज की।सुहेल खान,पवनदीप सिंह और गोकुल जनौटी को मैन ऑफ द मैच बने।
पहला मुकाबला डीजल शेड और ब्रिज इलेवन के बीच खेला गया जिसमें ब्रिज इलेवन की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 133 रन बनाए। जिसमें ब्रिज इलेवन के कप्तान सोहेल खान ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में डीजल शेड की टीम ने लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया। लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई और ये मुकाबला 10 रनों से हार गई।डीजल शेड की और से अमित शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली। ब्रिज इलेवन की और से सोहेल खान और प्रीतम सिंह ने 3-3 विकेट लिए।मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सोहेल खान रहे।
दूसरा मुकाबला ट्रेन मैनेजर और वर्कशॉप कैपिटल के बीच खेला गया। जिसमें वर्कशॉप कैपिटल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 103 रनों पर ऑल आउट हो गई। वर्कशॉप कैपिटल का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका ज़बाब में ट्रेन मैनेजर ने यह मैच 10.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। पवनदीप सिंह ने 43 रनों की पारी खेली और मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने।
तीसरा मैच टीआरएस टाइगर और वर्कशॉप रॉयल के बीच खेला गया। जिसमें वर्कशॉप रॉयल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट गंवा के 139 रन बनाए। जिसमें उदय भईया ने 50 रनों की पारी खेली टीआरएस टाइगर की और से रिक्की ने 5 विकेटों का हॉल लिया। जवाब में टीआरएस टाइगर की टीम ने लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया। लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई और ये मुकाबला 14 रनों से हार गई बबलू ने 3 विकेट लिए।मुख्यातिथि जिला क्रिकेट संघ,झांसी के सचिव बृजेंद्र यादव ने मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार गोकुल जनौटी को प्रदान किया।मीनेश प्रीमियर लीग में दर्शकों द्वारा मैदान के बाहर कैच लेने पर 200 रूपए का नगद पुरुस्कार भी मुख्यातिथि द्वारा प्रदान किया गया।
सभी मैचों के एम्पायर जितेंद्र मीना और दीपक मीना रहे। स्कोरर हंसराज मीना रहे कॉमेंटेटर जलधारी मीना और मनोज मीना रहे इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राजू मीना, केदार मीना , और भी सदस्य मौजूद रहे। लीग के आयोजन करता रामराज मीना ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।