*ब्रेकिंग फतेहपुर*
24घंटे के भीतर दो शवों के मिलने से मचा हड़कंप.
असोथर थाना क्षेत्र के जरौली रोड़ पर सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव,
मुंह से निकल रहा था झाग पुलिस ने शव बरामद कर भेजा पोस्टमार्टम
दूसरा शव खखरेरू थाना के रक्षपालपुर रजबहे के नहर में पड़ा मिला
ब्लांतायर: मलावी के उपराष्ट्रपति और नौ अन्य लोगों को ले जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार को अचानक लापता हो गया। बाद में पता चला कि विमान चिकंगावा की पहाड़ियों में क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक उत्तरी मलावी के पहाड़ी इलाके में विमान से संपर्क टूट गया। विमान में मलावी की प्रथम महिला भी सवार थीं। कई घंटे के तलाशी अभियान के बाद विमान का मलबा मिला है। राष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी दी थी कि उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा को लेकर विमान राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ, लेकिन उत्तर में लगभग 370 किलोमीटर दूर म्जुजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचा। विमान का इस हवाई अड्डे पर उतरना निर्धारित था।
