➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट,भगवान के दर्शन से रोकना बड़ा अधर्म-अखिलेश यादव,इससे बड़ा अधर्म और क्या हो सकता है-अखिलेश यादव.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, यह सनातन का नव विहान है- सीएम योगी,सरसंघचालक को राम मंदिर का चांदी का मॉडल भेंट किया,मोहन भागवत को चांदी का राम मंदिर मॉडल सौंपा,प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में सहभागिता पर आभार-CM.
➡लखनऊ- प्राण प्रतिष्ठा के बाद चिराग पासवान एयरपोर्ट पहुंचे, सदियों से राम भक्तों ने ये सपना देखा था-पासवान, वह दृश्य अदभुत था,मैं सौभाग्यशाली मानता हूं-पासवान, मुझे उनके दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ-पासवान
ये बीजेपी का कार्यक्रम नहीं था- चिराग पासवान, ‘500 साल बाद रामलला मंदिर में है विराजमान हुए है’, ‘यह लम्हा हर भारतीय के लिए गौरव करने वाला है’, ‘सदियों तक मंदिर निर्माण को लेकर राजनीति हुई’, अब मंदिर पूरा हो गया तो राजनीति कर रहे हैं-पासवान, ‘दुनिया में करोड़ों रामभक्तों का सपना पूरा हुआ है.’
➡लखनऊ- अवधेशानंद गिरी महाराज पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, अभिभूत है आनंदमय है कोई शब्द नहीं है-अवधेशानंद, भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान का दिवस है-अवधेशानंद, भारत पूरे संसार का नेतृत्व करने को तैयार है-अवधेशानंद, आज का दिन एक अद्भुत दिन है- अवधेशानंद गिरी, सभी जातियां समान है सभी जातियां महान है-अवधेशानंद.
➡लखनऊ-बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पहुचे, अद्भुत आनंद हुआ त्रेता युग का प्रारंभ हुआ है-बाबा बागेश्वर, भारत में जातिवाद का जहर मिटेगा-बाबा बागेश्वर, ‘भारत विश्वगुरु बनेगा नए ऊर्जा की तरफ अग्रसर है’, त्रेता युग आया है अब द्वारका युग आएगा-बाबा बागेश्वर.
➡लखनऊ-राजधानी लखनऊ के सभी प्राइवेट स्कूल कल बंद, एंग्लो इंडियन स्कूल एवं मिशनरी स्कूल बंद रहेंगे, CMS संस्थापक जगदीश गांधी के निधन पर फैसला, जगदीश गांधी की स्मृति में बंद रहेंगे निजी विद्यालय, शिक्षा जगत से जुड़े लोग शोक संतृप्त परिवार के साथ.
➡लखनऊ- रूमी दरवाजा चौक से कल वॉकथान होगी रवाना, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा करेंगे रवाना, वॉकथान के समापन पर पतंगबाजी प्रतियोगिता होगी, मतदाता शपथ,जागरूकता पर आधारित प्रतियोगिता
➡अमेठी- शोभायात्रा के बाद DJ हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया,प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आयोजित हुई थी शोभायात्रा ,हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 9 बच्चे हुए घायल ,आनन फानन में घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , संग्रामपुर क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी टीकरमाफी की घटना, संग्रामपुर क्षेत्र के दुरई के पूरवा रानीपुर गांव का मामला.
➡आगरा – आगरा पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस की जॉइंट कार्रवाई, थाना घोटी जिला नासिक, महाराष्ट्र में हुई थी लूट, पुलिस ने घटना में सम्मिलित 2 बदमाशों को पकड़ा, शातिरों के कब्जे से पीली, सफेद धातु के आभूषण बरामद, बरामद सामान की कीमत 1.46 करोड़ रुपये है–पुलिस, घटना में इस्तेमाल की गई 2 कार भी की बरामद, महाराष्ट्र पुलिस ने आगरा पुलिस से साधा था संपर्क, थाना खेरागढ़ क्षेत्र का मामला.
➡सोनभद्र- दिवंगत मुख्य आरक्षी इन्द्रजीत यादव को SP ने दिया कंधा,पुलिस लाइन में सम्मान के साथ शोक संवेदना की व्यक्त ,SP और कर्मचारियों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई,तबियत खराब होने से मौत की जताई गई है आशंका, जुगैल थाना में तैनाती के दौरान हुई मुख्य आरक्षी की मौत.
➡अमेठी- करंट लगने से 9 बच्चे झुलसने का मामला, शोभायात्रा के दौरान डीजे से लगा था करंट, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, सूचना पर बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे DM,SP, संग्रामपुर क्षेत्र के दुरई का पुरवा गांव का मामला.
➡श्रावस्ती- नाबालिग लड़के का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला, आरोपी को अदालत ने सुनाई 20 साल की कठोर सजा, कोर्ट ने आरोपी पर 20 हजार का जुर्माना भी लगाया, गिलौला के लंगडी मोड का रहने वाला है आरोपी रवि.
➡कानपुर- दीप उत्सव आतश के साथ कूष्माण्डा देवी, मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम, लाखों दीप व झालरों से सजाया गया, मन्दिरों, घरों में दीपदान का कर्यक्रम किया, आतिश बाजी से लोगों का मन मोहा.
➡बलिया- कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोतवाली नगर के गुरुद्वारा रोड की घटना.
➡सोनभद्र- ठंड शीतलहर के चलते दो दिन का अवकाश बढ़ाया गया ,सभी स्कूलों में कक्षा 1से 8वीं तक अवकाश बढ़ाया गया ,25 तारीख को खुलेंगे सभी विद्यालय , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी.
➡दिल्ली-प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने लिया फैसला,अयोध्या से लौटने के बाद निर्णय लिया- पीएम,प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगी सरकार,1 करोड़ घरों तक सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य-PM,हर घर की छत पर सोलर सिस्टम हो- पीएम , मेरा संकल्प और प्रशस्त हुआ – पीएम मोदी, गरीब,मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा-पीएम, भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा- पीएम.
➡हरिद्वार-सीएम पुष्कर सिंह धामी हर की पौड़ी पहुंचे, आज पूरा देश दीपावली मना रहा है-सीएम धामी, सीएम पुष्कर धामी ने मां गंगा का पूजन किया, हर की पौड़ी पर सीएम ने दीप भी जलाए, श्रद्धालुओं ने दीपक प्रज्ज्वलित कर खुशियां मनाई, हर की पौड़ी को दुल्हन की तरह सजाया गया, दीपोत्सव के बाद हर की पौड़ी पर आतिशबाजी हुई.
———————————————————————————————–