पटना 28 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर जो कहा जा रहा है वह बिल्कुल गलत है. उन्होंने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लिया। अमित शाह ने कहा कि महा गठबंधन के नेता कहते हैं कि कश्मीर में दूसरा पीएम होना चाहिए। यह चाहते हैं कश्मीर भारत से अलग हो जाए । अगर कभी हमारी सरकार ना भी रही तो भी जब तक भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में जान है तब तक कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता है।
शाह ने लालू और राबड़ी सरकार और राहुल गांधी पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि लालू राबड़ी के राज में बिहार में गुंडागर्दी जातिवाद अपर्णा बलात्कार होते थे । तबादला उद्योग चलता था।। बिहार को जंगल लाख से मुक्ति नीतीश कुमार और सुशील कुमार की जोड़ी ने दी है।
उन्होंने कहा कि एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो 24 घंटे देश की सेवा में लगे रहते हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं जो हर दूसरे महीने में छुट्टी पर चले जाते हैं । उनकी मां उन्हे ढूंढती रहती है।
