लखनउ 20 मईः झांसी नगर निगम मे भाजपा सभासद किशोरी लाल रायकवार ने निगम के अधिकारियो और नगर आयुक्त की पोल खोल दी है। किशोरी का आरोप है कि जब सारे मिलकर कमीशन का तीस प्रतिशत हिस्सा ले रहे हैं, तो इन्हे वेतन नहीं मिलना चाहिये।
अपनी सरकार से मांग करते हुये किशोरी सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है। वैसे नगर निगम झांसी मे करप्शन चरम पर है। बीते दिनो प्रिंट मीडिया मे खबर भी छपी थी कि कम रेट पर टेंडर डालने वालो की निविदा रद कर दी जाएगी। यह सब अधिकारियो और ठेकेदारो के मेलजोल का नतीजा है।
निगम मे स्वच्छता अभियान को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। आरोप लग रहे है कि स्वच्छता के नाम पर कई ऐसे संगठनो का काम दे दिया गया, जिनके पास किसी प्रकार का अनुभव नहीं है। इसके अलावा चहेते भी स्वच्छता योजना का जमकर लाभ उठा रहे हैं।
यहां सवाल यह उठ रहा है कि क्या योगी सरकार अपने ईमानदार कार्यकर्ताओ की आवाज सुनेगी?