भाजपा ने लोग गायिका का मैथिली ठाकुर को दरभंगा के अलीनगर से बनाया उम्मीदवार

न्यू दिल्ली| बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की| पार्टी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को दरभंगा के अलीनगर से और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर पूर्व से उम्मीदवार बनाया |
मैथिली बीते मंगलवार को ही भाजपा में शामिल हुई थी| दूसरी सूची में तीन विधायक टिकट पाने में नाकाम रहे हैं, जबकि पार्टी ने दो सीटों पर महिलाओं पर भरोसा जताया है | पार्टी ने मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की| टिकट पाने में नाकाम रहने वालों में गोपालगंज, बाढ़ और छपरा के विधायक कुसुम देवी, ज्ञानेंद्र ज्ञानू और सीऐन गुप्ता शामिल है| पार्टी ने उनकी जगह क्रमशः सुभाष सिंह,डॉ सियाराम सिंह और छोटी कुमारी को मौका दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *