भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं-ट्रंप

दिल्ली। *रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।

*भारत सरकार के अनुसार– 7 मई को पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक में 5 टॉप आतंकी मारे गए।*

1– मुदस्सर खडियान उर्फ अंबू जुंदाल : मुरीदके में मरकज तैयबा का प्रभारी था। 26 नवंबर 2008 को मुंबई के आतंकी हमलों में शामिल रहा।

2– यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी : ट्रेनिंग सेंटर में हथियारों के प्रशिक्षण का प्रभारी था। कंधार विमान हाईजैक की साजिश रचने वालों में शामिल था।

3– हाफिज मुहम्मद जमील : मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला था। बहावलपुर मरकज का प्रभारी था।

4– खालिद उर्फ अबू अकाशा : अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी कराता था। घाटी के कई आतंकी हमलों में शामिल रहा।

5– मोहम्मद हसन खान : इसका पिता POK में आतंकी संगठन का ऑपरेशनल कमांडर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *