नई दिल्ली 26 फरवरी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद आज भारत की ओर से पीओके में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर वायु सेना द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही में 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है । वायु सेना के हमले को लेकर विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
विदेश सचिव बीके गोखले ने बताया कि इस हमले में जैश ए मोहम्मद के कमांडर मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना पाकिस्तान की जानकारी के आतंकी हमला संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि आतंकी हमले कि और भी जानकारी थी तोता जानकारी के बाद ही वायु सेना ने ठिकानों पर हमला किया।
गोखले ने कहा कि पिछले दो दशक से जैश ए मोहम्मद पाकिस्तान में सक्रिय है। जैश ने ही पुलवामा में हमला करवाया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए लेकिन उसने आतंकी संगठनों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की पाकिस्तान के रुख को देखते हुए हमने कदम उठाने की रणनीति तैयार की ।
आज सुबह बालाकोट में एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें जस के कमांडर समेत कई आतंकियों को ढेर किया गया है । यही असैन्य कार्यवाही थी जिसमें आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है ।
गोखले ने बताया कि 20 साल से पाकिस्तान आतंकी साजिश रच रहा था और आतंकी संगठनों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।