नई दिल्ली 30दिसम्बरः पाकिस्तान के आतंकी हाफिज सईद की रैली मे शामिल हुये फिलिस्तीन के राजदूत को वापस बुला लिया गया है। फिलिस्तीन ने इस घटना को लेकर खेद भी व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि बीते रोज फिलिस्तीन राजदूत वलीम अबु ने आंतकी हाफिज सईद की रैली मे मंच साझा किया था। इस खबर के आने के बाद भारत ने कड़ा विरोध जताया था।
भारत ने कहा था कि फिलिस्तीन के साथ रिश्ते ऐसे है जिसके चलते फिलिस्तीन का हाफिज जैसे आतंकियो का समर्थन करना मुश्किल भरा होना चाहिये। हुआ भी यही।
जानकारी सामने आने के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। यह भारत की बड़ी कूटनीति जीत बतायी जा रही है।
सईद ने शुक्रवार को एक रैली की थी। यह रैली पाक स्थित रावलपिंडी में हुई थी। रैली में सईद और राजदूत वालिद अबु अली साथ दिखे। जिस पर भारत विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जाहिर की और कहा कि यह किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं
भारत की ओर से कड़ी आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद फिलीस्तीन ने इस मामले में खेद जताया और अपने राजदूत को वापस बुला लिया। फिलीस्तीन की सरकार ने कहा है कि हाफिज की रैली में राजदूत वालिद अबु अली की मौजूदगी को गंभीरता से संज्ञान में लिया है