उत्तराखंड
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड की घाटी की किसी जगह फंसे हुए है।
जहां पर हैं वहां से आसपास कोई खास आबादी नहीं है। हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। पिथौरागढ़ के दूरस्थ इलाके में उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से इमरजेंसी लैंड करना पड़ा है। अभी इनके पास रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच सकी है।
हाई अल्टीट्यूड पर चुनाव प्रबंधन की स्टडी करने पिथौरागढ़ पहुँचे देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार अग्रवाल, रालम गांव में फँस गए।
जिला मुख्यालय से इस गाँव की दूरी पौने दो सौ कि.मी. है। मिलम घाटी के इस गाँव में घर तो बहुत है लेकिन आदमी एक भी नहीं।
सीईसी सुरक्षित तो है लेकिन आठ घंटे बाद भी रेस्क्यू नहीं हो सके। इस इलाके में ठंड बहुत अधिक होती है।
प्रशासन ने लिलम, पातो और मिलम से तीन अलग अलग टीमें रेस्क्यू के लिए भेजी है, जिनके रात दस बजे तक पहुंचने की संभावना है। क्योंकि सड़क नहीं होने की वजह से टीमें ट्रेकिंग करके जा रही है।
अत्यधिक ठंड के चलते सीईसी के पास एकमात्र सैटेलाइट फ़ोन की बैट्री कभी भी जवाब दे सकती है। मौके पर अभी टीम पहुंची नहीं है। उम्मीद है सुबह तक उनका रेस्क्यू हो पाएगा।……..