भारत में बनाया जाएगा पहले पूर्ण स्वदेशी यात्री विमान

न्यू दिल्ली | विमानन क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का सपना जल्द साकार होगा | सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अब रूस की यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कारपोरेशन के साथ मिलकर भारत में पहला पूर्ण स्वदेशी नागरिक यात्री विमान ऐसजे -100 बनाएगी |
एचएएल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर डीके सुनील और यूऐसी के महानिदेशक वादिम बादेखा की मौजूदगी में दोनों कंपनियों के बीच एसजे -100 के उत्पादन के लिए समझौता हुआ| इस पर एचऐएल की ओर से प्रभात रंजन और यूऐसी की ओर से ओलेग बोगोमालोब ने हस्ताक्षर किए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *