भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति ने किया नव मनोनीत जेड आर यू सी सी सदस्यों का सम्मान
रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा : डॉ प्रदीप तिवारी
भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार तिवारी, सदस्य पं. मनोज शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार पं. अमित कुमार संज्ञा के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य मनोनीत होने पर ललितपुर में शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि बुन्देलखण्ड की हृदय स्थली ललितपुर मप्र एवं उप्र की सीमाओं से लगा हुआ ऐतिहासिक एवं पुरातत्विक महत्व का शहर है । उन्होंने कहा कि दो राज्यों का सीमावर्ती शहर होने के कारण यहां यातायात का काफी दबाव रहता है भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के नव मनोनीत जेड आर यू सी सी सदस्यों द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं रेल यात्रियों की समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर इंटेक दतिया के संयोजक विनोद मिश्र, इ. तरुण द्विवेदी, मनीष अग्रहरि, अनुज शर्मा , आशीष सैनी, बसंत पाराशर, विजय तिवारी, सुरेंद्र केवट, राहुल, पीयूष सेन आदि उपस्थित रहे।