झांसी 15 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज घोषणा में जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
उन्होंने कहा कि पुलवामा में आतंकी हमला कर आतंकवादियों को पनाह देने वालों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।
अब समय आ गया है कि आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सीना जगह और समय का खुद चयन करें। हमने पाकिस्तान को विश्व स्तर पर आतंकवाद को लेकर अलग थलग कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पुलवामा में आतंकी साजिश रचने वालों को कड़ी सजा मिलेगी। आज देश गुस्से में हैं और सभी का खून खोल रहा है हम चुप नहीं बैठेंगे।
मोदी ने कहा कि पुलवामा में आतंकवादियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
मोदी ने कहा कि पाकिस्तान भीख का कटोरा लिए घूम रहा है पुलवामा हमला उसकी इसी हताशा का परिणाम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के गुनहगारों को उनके किये कि सजा जरूर मिलेगी. हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिफरेंस कोरिडोर समय 40 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल राम नायक स्थानीय सांसद उमा भारती विधायक रवि शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
स्थानीय जिला मंडी में आज प्रधानमंत्री की रैली को सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ पहुंची थी । सुबह से ही लोग प्रधानमंत्री के आने का इंतजार कर रहे थे ।
इस बीच इस बात को लेकर भी संशय बना हुआ था कि पुलवामा हुए आतंकवादी हमले के बाद संभवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रद्द ना हो जाए।
प्रधानमंत्री की रैली में जिस समय में सभा को संबोधित कर रहे थे सभी की निगाहें उनकी पुलवामा हमले को लेकर दिए जा रहे हैं । बयान पर तो थी ही साथ ही इस बात को लेकर भी उत्सुकता थी कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर कुछ बोलेंगे ऐसा कुछ नहीं हुआ । हां मोदी ने भाषण के आखिरी समय में उमा भारती का जिक्र किया इससे यह साफ हुआ कि उमा भारती को भारतीय जनता पार्टी झांसी से ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
